गोहाना :- खानपुर कलां मार्ग स्थित ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कई पदक जीते। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल में पहुंचने पर शनिवार को चेयरमैन पंकज जाले ने सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पंकज जाले ने बताया कि जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2 व 3 अगस्त को गन्नौर में आयोजित हुई। इसमें ग्लोबल स्कूल के अक्षित ने 46 से 48 व जतिन 26 से 28 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा 32 से 34 किलोग्राम भार वर्ग में कनिष्क ने रजत, 49 से 51 में देव और 34 से 36 किलोग्राम में चिराग ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस पर चेयरमैन पंकज जाले व प्राचार्य प्रीति शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों के साथ स्कूल के बॉक्सिंग कोच संदीप सहराया को भी सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।



