गोहाना :- गन्नौर मे आयोजित जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बाल भारती विद्यापीठ स्कूल के खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया। खिलाड़ी आयुष ने अंडर-14 आयुवर्ग की 50 से 52 किग्रा भार वर्ग की प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता। शनिवार को स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य सुमन कौशिक ने पदक विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सर्वांगिण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल बहुत जरूरी होते हैं। खेलों से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। उन्होंने स्कूल के दूसरे विद्यार्थियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।



