परदर्शनकारी पहलवानो को सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लिया
दिल्ली. :-नए संसद भवन की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को सुरक्षाबलों ने हिरासत में लिया है. ‘महिला सम्मान महापंचायत’ से पहले जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी देर हुई झड़प के बाद पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश को सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को गलत और निंदनीय बताया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी पहलवानों को घसीट कर जंतर-मंतर पर हिरासत में लेना गलत और निंदनीय है. उन्होंने खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, “जो देश के लिए सम्मान और प्रशंसा लाते हैं, उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है”.
इससे पहले पहलवान विनेश फोगट ने आरोप लगाया था कि आज नए संसद भवन में आयोजित महिला सम्मान महापंचायत से पहले प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थकों को हिरासत में लिया गया. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है.’ उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र याद रखेगा कि कैसे “नई संसद के उद्घाटन के दौरान अपने अधिकारों की मांग करने वाली महिलाओं को दबाया गया था”.