समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान में प्राप्त हो रहे सकारात्मक परिणाम- एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, आईएएस


गोहाना (सोनीपत), 8 जनवरी। एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, आईएएस ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। शिविर में आने वाली शिकायतों का विभागों एवं अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय बनाकर जल्द निवारण करवाने का प्रयास किया जाता है जोकि सफल भी हो रहा है।
एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने कहा कि समाधान शिविर में आमजन मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में आय संशोधन, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, बिजली बिल, पेयजल, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, दयालु योजना आदि समस्याओं को लेकर निराकरण के लिए आते हैं। जिनका मौके पर ही समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाता है। जिन शिकायतों का समाधान मौके पर नहीं हो पाता है उनको भी सीमित समय में हल करने का प्रयास किया जाता है।
इस मौके पर रीडर सुभाष कुमार, एएफएसओ राजेश हुड्डा, मार्किट कमेटी सचिव सुरेश कुमार, एआर प्रशांत कुमार,यूएचबीवीएन जे ई राहुल कुमार के साथ अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



