फैक्ट्ररी से एलुमिनियम की कढाई चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा 11 कढाई व दो कढाई बनाने के औजार बरामद,
न्यायालय मे पेशकर भेजा जेल

गोहाना, 08 जनवरी : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने फैक्ट्ररी से एलुमिनियम की कढाई चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नवीन उर्फ़ कालू पुत्र रमेश निवासी वजीरपुरा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को अरुण पुत्र श्यामलाल निवासी गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मेरी एक फैक्ट्ररी श्री श्याम बाला जी मैटल इण्ड्रस्ट्रीज बरोद रोड वजीरपुरा मोड पर स्थित है मेरी फैक्ट्ररी मे एलुमिनियम की कढाई तैयार की जाती है दिनांक 30.12.2025 को रात के समय तकरीबन 10.30 बजे से 11.00 बजे के बीच मेरी फैक्ट्ररी से नामपता नामालुम व्यक्ति 24 BPS छोटी कढाई व कढाई बनाने के दो औजार चोरी करके ले गयाl इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना मे अभियोग अंकित किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही विनोद ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त आरोपी नवीन उर्फ़ कालू पुत्र रमेश निवासी वजीरपुरा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा कढाई में से 11 कढाई व दो कढाई बनाने के औजार बरामद कर लिये हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।



