चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने वार्ड नंबर 10, मिगलानी कॉलोनी में नई गली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास


गोहाना, (अनिल जिंदल) 08 जनवरी : गोहाना नगर के वार्ड नंबर 10 स्थित मिगलानी कॉलोनी में आज एक नई गली के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस विकास परियोजना के अंतर्गत गली को पक्का किया जाएगा तथा दोनों ओर पाइपलाइन डाली जाएगी, जिससे जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान हो सके और आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके। इस कार्य पर लगभग 6.5 लाख रुपये की लागत आएगी।
यह विकास कार्य नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन श्रीमती रजनी इंद्रजीत विरमानी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने कहा कि नगर के हर वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना नगर परिषद की प्राथमिकता है, ताकि नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर यह कार्य वार्ड पार्षद श्री संजय सैनी जी की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में कमलेश सैनी, रेखा, जय किशन शर्मा, सुभाष सैनी, कुलदीप चोपड़ा सहित वार्ड के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए नगर परिषद एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।



