मेज़बान स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा राई प्री-क्वार्टर फाइनल दौर में


राई / सोनीपत, 08 जनवरी 2026। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के तत्वावधान में आयोजित नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी लॉन टेनिस चैंपियनशिप (पुरुष) के दूसरे दिन के मुकाबले उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा और रोमांच से भरपूर रहे। देश के उत्तर क्षेत्र के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। चैंपियनशिप के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, राई के अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले टेनिस कोर्ट पर खेले जा रहे हैं। दिन के मैचों में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के रियान शर्मा, अर्जुन राठी और यशस्वी ने थापर यूनिवर्सिटी के गुरदीप और करण को सीधे सेटों में 3–0 से पराजित किया। वहीं बेनेट यूनिवर्सिटी के आदित्य और रियान ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के राधे मोहन, हरजई सिंह और रियान के विरुद्ध 3–0 की एकतरफा जीत दर्ज की।
मेज़बान स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, राई के युवराज, अरंत्या और हर्ष ने डॉ. बी.आर. आंबेडकर यूनिवर्सिटी के अजीत सिंह और विवेक कुमार को 3–0 से हराकर प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के मयंक शर्मा और जय राणा ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर के वैभव शर्मा और प्रकाश को 3–0 से शिकस्त दी।
अन्य मुकाबलों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फराज़ और अब्दुल्ला शाकिर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अक्षय गोस्वामी और अनुज पांडेय को 3–0 से पराजित किया। इसके अतिरिक्त, पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी को महात्मा ज्योतिबा फुले यूनिवर्सिटी, बरेली के विरुद्ध वॉकओवर नियम के तहत विजेता घोषित किया गया, जबकि शिव नादर यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा ने चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी के खिलाफ वॉकओवर के माध्यम से जीत हासिल की। इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति श्री अशोक कुमार ने कहा, नॉर्थ ज़ोन स्तर की इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विश्वविद्यालयी खेलों को सशक्त आधार प्रदान करती हैं। ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता का विकास करते हैं। हमें गर्व है कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेज़बानी कर रही है और हमारे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। चैंपियनशिप के आगामी चरणों में विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।



