सोनीपत पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ₹1,20,85,089/- की ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
गिरोह के चार सदस्यों को मध्य प्रदेश एवं पंजाब से किया गिरफ्तार, ठगी गई रकम में से ₹29,32,000/- करवाए फ्रीज, ₹9,000/- नगद एवं घटना में प्रयोग किए गए 04 मोबाइल फोन बरामद

— आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल
सोनीपत, 07 जनवरी : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, IPS, ADGP के कुशल नेतृत्व तथा पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं साइबर सोनीपत कुशल पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना साइबर सोनीपत की पुलिस टीम ने शेयर मार्केट में उच्च मुनाफा दिलाने का लालच देकर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लगभग ₹1,20,85,089/- की ठगी को अंजाम देने वाले अंतर-राज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को पंजाब और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम —
शुभम पुत्र मनोज — निवासी फतेहाबाद, हाल निवासी जीरकपुर, मोहाली (पंजाब)
परविन्द्र पुत्र अशोक — निवासी जिला मानसा (पंजाब)
जसप्रीत पुत्र सिकन्दर — निवासी जिला मानसा (पंजाब)
संजय पुत्र बुद्धिलाल — निवासी जिला इंदौर (मध्य प्रदेश)
शिकायत का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 13 नवम्बर 2025 को जिला सोनीपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई कि—
उनके मोबाइल पर आए एक अंजान लिंक पर क्लिक करने के उपरांत उन्हें F4-Reliance Wealth Academy नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। वहाँ अदविका नामक व्यक्ति ने स्वयं को Reliance Securities से जुड़ा कर्मचारी बताते हुए शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। प्राइमरी मार्केट, शेयर ट्रेडिंग एवं आईपीओ के नाम पर शिकायतकर्ता से विभिन्न बैंक खातों में कुल ₹1,20,85,089/- जमा करवाए गए।
इसके बाद आरोपियों ने नकली शेयर आवंटन दिखाते हुए और अधिक राशि जमा करवाने का दबाव बनाया तथा रकम न देने पर फंड फ्रीज करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता द्वारा पैसे लौटाने का अनुरोध करने पर भी आरोपियों ने रकम वापस करने से मना कर दिया। जांच में यह सम्पूर्ण प्रकरण फर्जी वेबसाइट एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गई साइबर ठगी पाया गया, जिस पर थाना साइबर सोनीपत में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई
थाना साइबर सोनीपत के प्रबंधक निरीक्षक बसंत कुमार ने अपनी पुलिस टीम
(ASI जोगेन्द्र, मुख्य सिपाही गुलशन, EHC विनोद, सिपाही नवीन एवं SPO दिनेश) के साथ कुशलता से कार्यवाही करते हुए—
चारों साइबर अपराधियों को पंजाब एवं मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार
ठगी की गई राशि में से ₹29,32,000/- बैंक में फ्रीज करवाए
₹9,000/- नगद बरामद
घटना में प्रयोग किए गए 04 मोबाइल फोन बरामद
बैंक खातों से अब तक ₹53,500/- की रिकवरी नकद प्राप्त
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई, तत्पश्चात न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
साइबर सुरक्षा संबंधी अपील
पुलिस उपायुक्त साइबर सोनीपत ने आमजन से अपील की कि —
किसी भी अंजान लिंक / संदेश / कॉल पर विश्वास न करें
निवेश व शेयर मार्केट से जुड़े प्रस्तावों की स्वयं सत्यता जांचें
केवल विश्वसनीय व आधिकारिक वेबसाइट / एप्स का ही उपयोग करें
लालच एवं उच्च मुनाफे के झांसे में न आएं।
यदि आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाएं तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं —
साइबर हेल्पलाइन — 1930
राष्ट्रीय साइबर पोर्टल — cybercrime.gov.in



