सोनीपत पुलिस ने आशीर्वाद गार्डन सोनीपत में पत्नी द्वारा अपने पति की प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या करने की घटना में संलिप्त महिला आरोपी को किया गिरफ्तार,
न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर


सोनीपत, 07 जनवरी : जिले के थाना सिविल लाईन सोनीपत की पुलिस टीम ने आशीर्वाद गार्डन सोनीपत में पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने की घटना में संलिप्त महिला आरोपी को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार महिला आरोपी जिला सोनीपत की रहने वाली है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बतलाया कि दिनांक 06 जनवरी 2026 को मेहर पुत्र प्रेम निवासी गाँव ककाना भादरी जिला सोनीपत ने थाना सिविल लाईन सोनीपत में शिकायत दी कि मेरा छोटा भाई रामकिशन अपनी पत्नी, तीन बच्चो व मेरी माँ के साथ तकरीबन एक साल से आर्शीवाद गार्डन कामी रोड़ सोनीपत मे रह रहा था। जो आज मेरी माँ से मुंझे सुचना मिली की मेरे भाई को उसकी पत्नी व एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम सतपाल है दोनो ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी है। सूचना पाकर मै अपने परिवार के सदस्यो सहित आशीर्वाद गार्डन कामी रोड़ सोनीपत पहुंचा। जहाँ पहुंचकर मैने देखा कि आशीर्वाद गार्डन के अंदर एक कमरे मे बैड के उपर मेरे भाई रामकिशन का शव पड़ा हुआ था जो मैने अपने तौर पर तसल्ली की कि यह हत्या मेरे भाई की पत्नी व सतपाल नाम के व्यक्ति ने मिलकर की है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना सिविल लाइन सोनीपत में अभियोग अंकित किया गयाl
थाना सिविल लाईन सोनीपत की अनुसन्धान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक दलजीत ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त जिला सोनीपत निवासी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार महिला आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।



