युवकों से मारपीट कर उनको गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने की घटना मे संलिप्त चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार,

गोहाना, 03 जनवरी : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने युवकों से मारपीट कर उनको गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने की घटना मे संलिप्त चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हरेन्द्र पुत्र सुरजमल निवासी गांव आंवली जिला सोनीपत का रहना वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 28 दिसंबर 2025 को धर्मेन्द्र पुत्र वेदपाल निवासी गाँव रिठाल जिला रोहतक व राजेश पुत्र उमेद निवासी गाँव चमारिया जिला रोहतक ने थाना सदर गोहाना मे शिकायत दी कि हम दोनों नवीन पुत्र भूपसिंह Pro. नैन बिल्डर निवासी बरसी नगर, रोहतक की कंपनी में काम करते है। जिसने DD8 का सफाई का काम लिया हुआ है और हाल मे गाँव आंवली के नजदीक DD8 में सफाई का काम चला हुआ है। आज हम समय तकरीबन 11:30 am पर गाँव आंवली की साईट पर गए थे जहाँ पर हमने देखा कि वहां पर जसबीर उर्फ भल्ला, अमित पुत्र राजबीर, अजय उर्फ सुसु, हर्मेन्द्र पहलवान, निशांत, संजीत पुत्र दलपत वासियान आंवली व अन्य कुछ व्यक्तियों द्वारा DD8 की पटड़ी को काटकर अवैध तौर से JCB मशीन से मिट्टी की खुदाई करके दो हाइवा ट्रक में मिट्टी डाल रहे थेl जब हमने उनको DD8 की पटड़ी की अवैध मिट्टी खुदाई से रोका तो उन सभी ने हम दोनों को पकड़ लिया और लाठी डंडो से मारने लगे तथा उनमे से एक व्यक्ति ने हम दोनों को गोली मारने की नियत से हमारे ऊपर पिस्तौल तान ली और कहा कि अपने ठेकेदार नवीन को बुलाओ आज ही गोली मारकर सभी का काम तमाम कर देते है तभी अमित उपरोक्त ने कहा कि इन दोनों को गाड़ी से कुचलकर जान से मार देते है फिर अमित उपरोक्त गाड़ी स्कॉर्पियो को चलाकर लाया और हमारे दोनों के ऊपर जान से मारने की नियत से चढाने लगा तो हम दोनों छुड़वाकर अपनी जान बचाकर वहां से भाग गये। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर गोहाना मे अभियोग अंकित किया गया था।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक रतन ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए घटना मे संलिप्त आरोपी तीन आरोपियों संजीत, अमित व जयवीर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त चौथे आरोपी हरेन्द्र पुत्र सुरजमल निवासी गांव आंवली जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।



