AdministrationBreaking NewsGohanaSonipat
लंबित इंतकालों एवं जमाबंदी के समाधान हेतू विशेष कैंप में दर्ज किए गए 77 इंतकाल : अंजलि श्रोत्रिय, आईएएस


गोहाना (सोनीपत), 03 जनवरी। एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, आईएएस ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, चंडीगढ़ के आदेशानुसार शनिवार को सोनीपत रोड़ स्थित उपमंडलीय परिसर गोहाना में लंबित इंतकालों एवं जमाबंदी के समाधान के लिए आयोजित विशेष कैंप में ऑपरेटर द्वारा 77 इंतकाल दर्ज किए गए।
एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने कहा कि दर्ज किए सभी इंतकालो की संबंधित अधिकारियों द्वारा पूर्ण जांच उपरांत ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इंतकाल दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है जिससे आवेदक को किसी भी प्रकार की शिकायत ना रहे और जल्द से जल्द इंतकाल दर्ज हो सके।
इस अवसर पर रविन्द्र कानूनगो, अजय कुमार, ऑपरेटर शमशेर, गौरव आदि उपस्थित रहे।



