राजकीय कन्या वरिष्ठ मा० विद्यालय गोहाना में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन


गोहाना, 3 जनवरी :आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को राजकीय कन्या वरिष्ठ मा० विद्यालय गोहाना में सात दिवसीय विशेष शिविर (राष्ट्रीय सेवा योजना) का समापन समारोह का आयोजन प्राचार्या श्रीमती ईना की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्या ने बताया कि NSS का यह कैम्प 28 दिसम्बर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक लगाया गया था। शिविर में स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्य गीत, हरियाणा गीत, वंदेमातरम स्वच्छ भारत अभियान, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा नशा मुक्त भारत पर व्याख्यान, जागरूकता रैलियों, प्रभात फेरियों, स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। इस शिविर में 100 स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया तथा इस अवसर पर विभिन्न अनुभवी व समाजसेवी व्यक्तियों ने स्वयंसेविकाओं के साथ अपने अनुभव साझे किए। हिना ने स्वामी विवेकानन्द पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्राचार्या महोदया ने बताया कि NSS का काम सिर्फ शिविरों तक सीमित नहीं है यह एक सतत् यात्रा है और हमारी कामना है कि भविष्य में भी आप इसी उत्साह और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते रहें आपनी ऊर्जा और आपके विचार ही भारत को एक मजबूत व विकासित राष्ट्र बनाने की नींव है। रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर का समापन किया गया। नेहा स्वयं-सेविका ने शिविर की सात दिवसीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर के सफल संचालन में प्राचार्या ईना अंजू सांगवान, ममता, सविता, लक्ष्मी, प्रवीण आदि का विशेष योगदान रहा।



