अवैध निर्माण को किया जाए शुरूआती दौर में पूर्ण रूप से ध्वस्त – गोहाना एसडीएम, आईएएस अंजली श्रोत्रिय


सोनीपत, 31 दिसंबर। गोहाना एसडीएम, आईएएस अंजली श्रोत्रिय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की दिसंबर माह की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन उपायुक्त कैंप कार्यालय में किया गया।
आईएएस अंजली क्षोत्रिय ने अधिकारियों को निर्देश दिए अवैध निर्माण को शुरूआती दौर में ही ध्वस्त किया जाए। बार-बार अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए अवैध कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन न दिए जाए। उन्होंने डीटीपी अजमेर सिंह को निर्देश दिए कि वो अपने संबंधित क्षेत्र में निगरानी बढाए । उन्होंने बैठक में जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं थे, उनके खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में उनके विभाग के द्वारा कालोनियों को चयनित किया गया था। जिसमें से एक अवैध निर्माण को ध्वस्त भी किया गया। दिसंबर माह में ग्रेप प्रतिबंध भी लागू रहे। उन्होंने बताया कि आठ शिकायतें एसएचओ, राज्य प्रवर्तन ब्यूरो मिमारपुर को इस दौरान भेजी गई।
बैठक में एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम खरखौदा निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश काद्यिान व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



