रा. क. व. मा. विद्यालय गोहाना मे एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ


गोहाना, 28 दिसंबर : आज 28.12.2025 रविवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना के प्रांगण में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विद्यालय प्राचार्या श्रीमती ईना रानी के द्वारा किया गया। प्राचार्या ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्र की प्रगति में NSS सदस्यों की भूमिका तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए NSS का योगदान पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रोग्राम अधिकारी श्रीमती अंजु सांगवान ने स्वयंसेविकाओं को NSS का परिचय भूमिका व समाज में इसके योगदान के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया |
दोपहर बाद के सत्र में डॉ. अनिल मोर ने स्वयंसेविकाओं को ड्रग एब्यूज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा ड्रग का समाज पर पड़ने वाले दुष्परिणामो के बारें में जानकारी तथा उनके बचाव के बारें में बताया। प्रोग्राम -अधिकारी श्रीमती ममता ने यातायात के नियमों के बारे में स्वयंसेविकाओं को समझाया सायंकाल के समय में खेलकुद गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज के शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती ईना रानी प्रोग्राम अधिकारी श्रीमती ममता, श्रीमती अंजू व 100 स्वयंसेविकाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई |



