“ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन” के तहत मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को माद्क पदार्थ गाँजा सहित किया गिरफ्तार,
न्यायालय मे पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना, 26 दिसंबर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना मे संलिप्त आरोपी को माद्क पदार्थ गाँजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप उर्फ़ पन्नू पुत्र सतबीर निवासी देवीपुरा, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम में नियुक्त उप निरिक्षक गुलशन अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल हेतु नजदीक मौर चौक गोहाना पर मौजूद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि प्रदीप उर्फ पन्नु पुत्र सतबीर निवासी देवीपुरा, गोहाना जिला सोनीपत नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बेचने का काम करता है जिसके पास काफी मात्रा में गांजा पत्ती है जो अभी बरोदा रोड नहर गोहाना के पास खड़ा है और कही जाने की फिराक में है अगर तुरंत रेड की जाये तो नशीला पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। जो पुलिस टीम प्राप्त सुचना के आधार पर बरोदा रोड नहर गोहाना के पास पहुंची जहां पर एक नौजवान लडका खड़ा दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रदीप उर्फ पन्नु पुत्र सतबीर निवासी देवीपुरा, गोहाना जिला सोनीपत बतलाया जो पुलिस टीम ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में संदिग्ध प्रदीप उर्फ पन्नु उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी ली तो उसके हाथ मे एक पौलोथीन मिली जिसको खोलकर चैक किया तो थैली के अंदर गांजा पत्ती नशीला पदार्थ मिला जो बरामदा गांजा पत्ती को थैली सहित इलेक्ट्रोनिक कांटे पर वजन किया गया तो गांजा पत्ती का कुल वजन 1 किलो 200 ग्राम हुआ। इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक राधेश्याम ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी प्रदीप उर्फ़ पन्नू पुत्र सतबीर निवासी देवीपुरा, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।



