सिवाना माल गांव में ग्राम स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन
किसानों को गन्ना बिजाई, अनुदान योजनाओं की दी गई जानकारी

गोहाना, 26 दिसंबर। गांव सिवांना माल में सहायक गन्ना अधिकारी, गोहाना कार्यालय द्वारा एक दिवसीय ग्राम स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक गन्ना विकास अधिकारी डा. रघुवेन्द्र जून ने की। इस अवसर पर एडीओ संजय खतरी, डा. सुखबीर पुनिया, शुगर मिल गोहाना से गन्ना प्रबंधक धर्मवीर कदयान, गन्ना विकास अधिकारी महावीर शर्मा तथा सीएसआई अरूण ने भाग लिया।
गोष्ठी में गन्ना तकनीकी प्रयोजन मिशन के तहत वर्ष 2025-26 के लिए गन्ने की नोटिफाइड एवं सिफारिशी किस्मों की बिजाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को दी जाने वाली अनुदान योजनाओं की जानकारी दी गई। डाॅ. रघुवेन्द्र जून ने बताया कि प्रदर्शन प्लॉट लगाने पर किसानों को 3,000 से 5,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा, जिसका लाभ किसान अधिकतम 5 एकड़ तक ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत गन्ने के साथ अन्य फसलों की बिजाई करने पर 3,200 रुपये प्रति एकड़ की दर से अधिकतम 2 एकड़ तक अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान सर्वप्रथम ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपने गन्ने के खेत का पंजीकरण कराएं। इसके उपरांत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। गोष्ठी के दौरान गन्ना बिजाई के उपयुक्त समय, उन्नत एवं नई किस्मों जैसे सीओएच -191, 188, 179, 176 तथा 15023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उपाय भी बताए गए।
इस अवसर पर गांव के सरपंच रामनिवास, भूतपूर्व सरपंच भूपेन्द्र, जगबीर सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लेकर गोष्ठी को सफल बनाया।



