चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने वार्ड 10 मे स्थित तालाब के सौन्दर्याकरण का किया शुभारंभ


गोहाना, 26 दिसंबर : आज नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने वार्ड नंबर 10 में स्थित तालाब के सौन्दर्याकरण का शुभारंभ किया। अध्यक्षता नगर पार्षद सुमन संजय सैनी ने की। तालाब के सौन्दर्याकरण पर नगर परिषद 46 लाख रुपए व्यय करेगी।
चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि पहले पूरे तालाब की व्यापक साफ-सफाई की जाएगी। इसके पश्चात तालाब के चारों ओर बाउंड्री का निर्माण, वॉकिंग ट्रैक का विकास होगा। हरियाली बढ़ाने के लिए सुंदर घास लगाई जाएगी, साथ ही बच्चों एवं नागरिकों के लिए झूले एवं लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि यह स्थान स्वच्छ, सुंदर और सार्वजनिक उपयोग के लिए आदर्श बन सके।
वार्ड पार्षद श्रीमती सुमन सैनी ने बताया कि यह कार्य स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के सौंदर्य के साथ-साथ नागरिकों को एक बेहतर सार्वजनिक स्थान उपलब्ध हो सके।
स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती रजनी इंदरजीत विरमानी एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सुमन संजय सैनी का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल का स्वागत किया और वार्ड और क्षेत्र के विकास को लेकर खुशी एवं संतोष जाहिर किया।
इस अवसर पर संदीप सैनी, सुभाष सैनी, करतार सैनी, रामकुमार सरपंच, प्रेम नंबरदार, प्रकाश सैनी, अजमेर सैनी, ईश्वर सैनी, बीरा सैनी, गुलाब सैनी, रामनिवास सैनी, सुरेश जेई, कुलदीप चोपड़ा, संजय पटवा तथा रामफूल सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौके पर मौजूद रहे।



