पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर पीएम श्री राजकीय कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का भव्य आयोजन
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने सुशासन दिवस समारोह में पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अर्पित की श्रद्धांजलि


-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का रहा प्रतीक-मंत्री विपुण गोयल
सोनीपत,(अनिल जिंदल) 25 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए की। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक पवन खरखौदा तथा मेयर राजीव जैन भी मौजूद रहे।
मंत्री विपुण गोयल ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक रहा है। उनके द्वारा स्थापित सुशासन की परंपरा आज भी देश के विकास की दिशा तय कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस मनाने का उद्देश्य शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा जनहितकारी नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करना है। अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का प्रतीक रहा है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने वर्चुअल माध्यम (विडियों कांफ्रेंस) से सुशासन दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा दिए गए अभिभाषण को सुना।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल ने रखी सुशासन की नींव, मोदी जी ने आगे बढ़ाया
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुण गोयल ने कहा कि सुशासन की मजबूत नींव अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में रखी, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और अधिक सशक्त व व्यापक रूप प्रदान किया। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को गुड गवर्नेंस डे मनाया जाता है।
87 शहरी निकायों में अटल जी के नाम पर पार्क व भवन
उन्होंने कहा कि प्रदेश की 87 शहरी स्थानीय निकायों में किसी न किसी पार्क अथवा भवन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया है। इन स्थानों पर उनकी जीवनी, चित्र एवं प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिससे युवा पीढ़ी उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के अंतर्गत पंचकूला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश को कई जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी।
जनकल्याणकारी योजनाओं से बदली देश की तस्वीर
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में ग्राम सडक़ योजना, गैस कनेक्शन, दूरसंचार सुविधा, शिक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं युवा कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। आज डीबीटी एवं जनधन खातों के माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। इसके अलावा हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में 127 संशोधनों को मंजूरी दी गई, जिनमें से 90 संशोधन शहरी स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित हैं। इन संशोधनों के तहत दंडात्मक प्रावधानों को सरल बनाते हुए जेल की सजा को आर्थिक दंड में परिवर्तित किया गया है, जो सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत- 2047 का सपना युवाओं की भागीदारी से ही साकार होगा। आने वाला भारत मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनेगा। अंत में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी नागरिकों को उनकी 101वीं जयंती एवं सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने देश व प्रदेश में पारदर्शी प्रशासन, डिजिटल सेवाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सुशासन को किया मजबूत-प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली
सुशासन दिवस समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन ईमानदारी, पारदर्शिता और राष्ट्रसेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति में शुचिता की जो परंपरा स्थापित की, वही आज सुशासन की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में पारदर्शी प्रशासन, डिजिटल सेवाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सुशासन को मजबूत किया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि सुशासन दिवस को केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न मानते हुए, अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को जीवन में अपनाकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया जाए।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेकर उनके विचारों और आदर्शों को धरातल पर उतारने का करें कार्य-विधायक पवन खरखौदा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेकर उनके विचारों और आदर्शों को धरातल पर उतारते हुए उन्हें पूरा करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सुशासन दिवस की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी, जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने और अधिक सशक्त रूप दिया है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए सीएम गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्त 27 सुशासन सहयोगी सरकार की योजनाओं को कागजों से निकालकर अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के विजन तथा विकसित भारत-2047 के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
अटल बिहारी वाजपेयी का 50 वर्षों से अधिक का सार्वजनिक जीवन रहा निष्कलंक, ईमानदार और भ्रष्टाचार-मुक्त – मेयर राजीव जैन
कार्यक्रम में मेयर राजीव जैन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का 50 वर्षों से अधिक का सार्वजनिक जीवन निष्कलंक, ईमानदार और भ्रष्टाचार-मुक्त रहा, इसी कारण उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। अटल जी के नेतृत्व में देश ने ग्रामीण विकास, कृषि के लिए पृथक बजट, तथा मातृशक्ति को ध्यान में रखते हुए गैस कनेक्शन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से नए विकास आयाम छुए। उन्होंने कहा कि अटल के विचारों से प्रेरित होकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रणाली, सरकारी सेवाओं का डिजिटलीकरण और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन जैसे साहसिक कदम उठाए हैं।
ये रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा वरिष्ठï नेता देवेन्द्र कौशिक, आजाद नेहरा, रविन्द्र दिलावर, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, सीटीएम डॉ. अनमोल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, एमडी शुगर मील संजय कुमार, डीआरओ सुशील शर्मा, भाजपा नेता राजकुमार कटारिया, नरेंद्र भारती सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।



