मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रतिनिधिमंडल ने किया सोनीपत का दौरा
जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा, सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली को जाना


उपयुक्त सुशील सारवान ने कहा कि सुशासन सहयोगी प्रशासन व आमजन के बीच सेतु का कार्य करते हैं
सोनीपत, 23 दिसंबर। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सोनीपत जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली को समझा तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उपायुक्त सुशील सारवान ने सुशासन सहयोगी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। बैठक के दौरान जिला से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक एवं सारगर्भित चर्चा हुई। इस अवसर पर सीटीएम डॉ. अनमोल, जेसी एमसी मीतू धनखड़, एसीयूटी योगेश दिल्हौर सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम राज्य सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रशासन और आमजन के बीच सेतु का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जमीनी स्तर पर वास्तविक समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं। जिला प्रशासन शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता, जवाबदेही और सेवा भाव के साथ कार्य कर रहा है।
उन्होंने सुशासन सहयोगियों को हरियाणा और सोनीपत जिले के विकास से जुड़ी जानकारी देते हुए राज्य के सुदृढ़ सड़क नेटवर्क, शहरीकरण, औद्योगिक विकास और सार्वजनिक शिकायत निवारण प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक के दौरान जिले में किए जा रहे प्रगतिशील कार्यों की भी जानकारी दी गई। सीटीएम डॉ. अनमोल ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टलों—जैसे जनसंवाद पोर्टल, सीएम पोर्टल, ग्राम पोर्टल सहित अन्य—के बारे में जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने समाधान शिविरों की कार्यप्रणाली समझाते हुए बताया कि किस प्रकार सप्ताह में दो दिन सभी जिला अधिकारी एकत्र होकर आमजन की समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं।
डिप्टी सीएमओ स्वराज ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, स्वास्थ्य केंद्रों तथा विभाग से संबंधित अन्य जानकारियां प्रदान कीं। इसके उपरांत सुशासन सहयोगियों ने डीडीपीओ, डीआरओ, एसडीएम कार्यालय, स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय, पीएमश्री स्कूल (मुरथल अड्डा) सहित अन्य स्थानों का दौरा किया।



