Breaking Newsएसजीटीयूगुरुग्राम

शिक्षा क्षेत्र में इनोवेशन व उद्यमिता बढ़ाएगी केंद्र सरकार

एसजीटीयू में पीएम श्री स्कूलों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के बूटकैंप का शुभारंभ 

 

गुरुग्राम,(अनिल जिंदल) 23 दिसंबर । छात्रों, शिक्षकों में रचनात्मकता एवं समस्या समाधान कौशल को विस्तार देने तथा इनोवेशन व उद्यमिता को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष मुहिम शुरू की है। इसके तहत

पीएम श्री स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के लिए केंद्रीय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एवं शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा एसजीटी यूनिवर्सिटी में संयुक्त रूप से तीन दिवसीय फेज–2 इनोवेशन, डिजाइन एवं उद्यमिता (आईडीई) बूटकैंप का शुभारंभ हुआ। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री अंशु सिंगला, उप निदेशक,एससीईआरटी, गुरुग्राम द्वारा किया गया। इस बूटकैंप में 190 से अधिक प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पर अनेक शिक्षक, अधिकारी, विशेषज्ञ उपस्थित थे। इनमें डॉ. एम. चित्रा, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रमाणित उद्यमिता शिक्षिका, ऋषिहुड विश्वविद्यालय; डॉ. मौमिता आचार्य, प्रोफेसर एवं पोष (पीओएसएच) प्रशिक्षक, रंगनाथ ओझा(स्पेशलिस्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर, शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल एवं एआईसीटीई), डॉ. अजीता श्रीवास्तव (बेनेट विश्वविद्यालय) सुमित महाजन, उद्यमी एवं वित्तीय सलाहकार, फेलो चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा डॉ. सौरभ त्रिवेदी, संस्थापक, वेंचरबोल्ट उद्यमी, बौद्धिक संपदा विशेषज्ञ एवं ट्रेडमार्क अटॉर्नी विशेष रूप से शामिल थे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

एसजीटी के कई प्रमुख अधिकारियों ने भी कैंप में सहभागिता की। इनमें प्रो (डॉ.) अतुल नासा, प्रो-वाइस चांसलर, ऋषि शर्मा, सीईओ, एसीआईसी, परवीन कुमार, चेतना अरोड़ा, आयुष केशरवानी प्रमुख रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के लिए समूह गतिविधियां, गहन कार्य सत्र एवं इंटरेक्टिव कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। सहयोगात्मक एवं सहभागी शिक्षण पर विशेष बल देते हुए, प्रतिभागी नवाचार के “क्यों”, “क्या” और “कैसे” पहलुओं को गहराई से समझेंगे। इस बूटकैंप के माध्यम से प्रतिभागियों को शिक्षा में नवाचार के महत्व, परिवर्तन लाने की व्यावहारिक रणनीतियों तथा उद्यमशील सोच की शक्ति से परिचित कराया जाएगा।

यह बूटकैंप उद्यमिता शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

यह कैंप देश के 25 राज्यों एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है।

इससे पूर्व, 17 दिसंबर को ऐसे ही बूटकैंप का औपचारिक आनलाइन शुभारंभ धीरज साहू, अतिरिक्त सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग; प्रो. टी. जी. सीताराम, अध्यक्ष, एआईसीटीई तथा डॉ. अभय जेरे, उपाध्यक्ष, एआईसीटीई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button