28 दिसंबर को खरखौदा की नई अनाज मंडी में होगी जनसभा, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे शिरकत
जनसभा की तैयारियों को लेकर विधायक पवन खरखौदा व उपायुक्त सुशील सारवान ने किया नई अनाज मंडी का दौरा


-उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सोनीपत, 23 दिसंबर। खरखौदा की नई अनाज मंडी में 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली जनसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जनसभा को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से विधायक पवन खरखौदा व उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को नई अनाज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली तथा साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध और निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण की जाएं।
इसके उपरांत उपायुक्त सुशील सारवान ने एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जनसभा की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने, स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस व चिकित्सा टीम तैनात रखने, नगर परिषद को साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर आमजन की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन स्थल पर समय-समय पर निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में डीसीपी कुशल सिंह, एसडीएम खरखोदा निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ अनमोल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, भाजपा वरिष्ठ नेता गुलशन ठेकेदार, सुरेंद्र बनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



