पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती को अटल स्मृति दिवस के रूप में मनाएगा जिला प्रशासन-उपायुक्त सुशील सारवान
-25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर शिक्षण संस्थानों, नगर निकाय कार्यालयों, सरकारी अस्पतालों सहित अन्य जगह आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम

-अटल स्मृति दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सोनीपत, 22 दिसंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात राष्ट्रनेता अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती को जिला प्रशासन द्वारा अटल स्मृति दिवस के रूप में भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को उनकी जयंती के अवसर पर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों, नगर निकाय कार्यालयों, सरकारी अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनके उनके जीवन, विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अटल स्मृति दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने लोकतंत्र, सुशासन, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को सदैव सर्वोपरि रखा। उनका जीवन सादगी, संवेदनशीलता और राष्ट्रहित के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। अटल स्मृति दिवस के माध्यम से युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों में अटल जी के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कविता पाठ, विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं नगर निकाय कार्यालयों में उनके जीवन में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों को किसानों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनके भाषणों, जन व देश विकास में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही खेल विभाग भी कार्यक्रम आयोजित करेगा।
इस मौके पर एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, डीआरओ सुशील शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, डीडीपीओ मनीष मलिक, कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ० पवन शर्मा, कार्यक्रम की भाजपा संयोजक सुमित्रा चौहान, भाजपा जिला महामंत्री तरूण देवीदास व नीरज ठरू, राजकुमार कटारिया, कार्यक्रम के सह-संयोजक प्रदीप, कविता वशिष्ठï, सोनिया मोर व कुलदीप सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।



