एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्ति पर जागरूकता व शपथ दिलाने के कार्यक्रम का आयोजन


गोहाना,(अनिल जिंदल) 22 दिसंबर : जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्ति विषय पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उप-प्राचार्य सूरत शर्मा रहे। उन्होंने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सचिन शर्मा ने विद्यार्थियों को न केवल स्वयं नशे से दूर रहने, बल्कि अपने साथियों, रिश्तेदारों एवं परिचित व्यक्तियों को भी नशे से दूर करने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही नशा मुक्ति का सबसे प्रभावी माध्यम है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में दूसरी एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी चिराग जैन भी उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ दिक्षा, रौनक, गौतम, मधु, रोमित, समीर, नवीन, सारिका, खुशबू, दिव्या, आर्यन, भूमि, योगिता, गुंजन, दिव्या एवं इच्छा ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा।



