गोहाना बस-स्टैंड पर सर्दियों का वार्षिक चाय का लंगर का हुआ शुभारम्भ

गोहाना, (अनिल जिंदल) 19 दिसंबर : गोहाना शहर के बस-स्टैंड में चल रहे दैनिक लंगर रोटीबैंक कपड़ाबैंक में जरूरतमन्दों और यात्रियों के लिए सर्दियों की वार्षिक चाय लंगर-सेवा का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया है। साथ ही देश की आजादी में शहीद हुए काकोरी-काण्ड के क्रांतिकारी नायक और अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी, अशफाक उल्ला खान जी और ठाकुर रोशन सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संयोजन और अध्यक्षता संस्थापक मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीत पैथ लैब हरियाणा से डॉ० विकास मोर और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुन्तला मोर रही।
‘भीख-मुक्त गोहाना’ अभियान के तहत ‘कोई भूखा ना रहे’ के संकल्प के साथ सज्जन सेवा संघ और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गोहाना द्वारा बस-स्टैंड, गोहाना परिसर में शहीदों की याद में करीब 7 साल से; 23 मार्च 2019 शहीदी-दिवस से लगातार हर रोज सुबह से शाम लंगर-सेवा की जा रही है। इसका उद्घाटन शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के सुपौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू जी ने किया था। यहां पर रोजाना जरूरतमंदों को फ्री खाना खिलाया जाता है।
यहां पर साधन संपन्न लोग अपने पुराने कपड़े छोड़ जाते हैं। कुछ लोग नए कपड़े भी दान में देते हैं।जरूरतमंद लोग यहां से जरूरत के हिसाब से कपड़े ले जाते हैं।
इस मौके पर राजेश लठवाल, विकास मोर, शकुन्तला मोर, श्रीभगवान, मांगेराम और अनेक यात्री मौजूद रहे।



