Breaking NewsSonipatस्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई

आईटा महिला टेनिस प्रतियोगिता में जैस्मिन और यशिका फाइनल में, युगल खिताब जैस्मिन–धात्री के नाम

राई / सोनीपत, 18 दिसंबर : स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में आयोजित 1 लाख रुपये की आईटा महिला रैंकिंग एवं प्राइज मनी महिला टेनिस प्रतियोगिता अपने निर्णायक दौर में पहुँच गई है। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज महिला डबल्स मुकाबलों की सफलतापूर्वक शुरुआत हुई। इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव प्रोफेसर अलकनंदा अशोक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने महिला डबल्स वर्ग की विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। आज प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला एकल एवं युगल दोनों वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना, तकनीकी दक्षता और उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया। दर्शकों को पूरे दिन रोमांचक टेनिस मुकाबले देखने को मिले। महिला एकल सेमीफाइनल परिणाम में पहले सेमीफाइनल में जैस्मिन रावत ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में आकांक्षा घोष को 4-6, 7-5, 6-4 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। दूसरे सेमीफाइनल में यशिका शौकीन ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए आरूशी महेंद्र रावल को 6-2, 6-1 से हराया। महिला युगल फाइनल परिणाम में महिला युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में जैस्मिन रावत एवं धात्री दवे की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए भूमिका रोहिला एवं प्रियांशी कतियाल की जोड़ी को 6-3, 6-3 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में देशभर से आई शीर्ष महिला खिलाड़ियों की भागीदारी ने आयोजन के स्तर को और ऊँचा किया है। अब सभी की निगाहें कल खेले जाने वाले महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहाँ खिताबी मुकाबले में एक और रोमांचक तथा उच्च स्तरीय टेनिस देखने की उम्मीद है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button