सोनीपत पुलिस द्वारा गाँव नैनातातारपुर में जनजागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन,
कार्यक्रम में गाँव के ग्रामीणों, युवाओं व बच्चो को नशा व मादक पदार्थो के दुष्प्रभाव बारे किया जागरूक


गोहाना, 17 दिसंबर : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, आईपीएस, ADGP के निर्देशानुसार व पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के कुशल नेतृत्व में थाना मोहाना प्रभारी निरीक्षक मोहन ने अपनी पुलिस टीम के साथ गाँव नैनातातारपुर में जाकर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर वहाँ उपस्थित ग्रामीणों, युवाओं व बच्चो को नशा व मादक पदार्थो के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया।
इस अवसर पर थाना मोहाना प्रभारी निरीक्षक मोहन ने कहा की नशा उस दीमक की तरह हो गया है जो अंदर से हमारे प्रदेश को खोखला करता जा रहा है। आए दिन हमें कोई ना कोई खबर युवाओं से संबंधित देखने को मिलती है जिसमें नशे से ग्रसित युवा कई प्रकार के अपराध करते हुए पाए जाते हैं। यदि आज हमने इस गंभीर समस्या की और ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में यह हमारे प्रदेश के लिए एक विकट परिस्थिति के रूप में सामने आएगी। उन्होंने बताया कि नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और इसके रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है और यह सभी अभिभावकों एवं माता-पिता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों के जीवन में आने वाले बदलावों को समझने का प्रयास करें एवं उनका ध्यान रखें। निरीक्षक मोहन ने ग्रामीणों/ युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
इसी कड़ी में निरीक्षक मोहन ने कहा की नशा व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है नशे की लत शरीर पर भारी असर डालती है, मस्तिष्क से लेकर हृदय स्वास्थ्य तक, सामजिक व्यवहार व हर चीज़ को प्रभावित करती है। यह एक ऐसी स्थिति है जो न केवल दिमाग को नुकसान पहुँचाती है, बल्कि शारीरिक रूप से भी महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुँचाती है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ पैदा होती हैं। इसलिए इससे दूर रहना ही सबसे बड़ा बचाव है व विद्यार्थियों से अपील की कि यदि कोई आपके आस पास नशा बेचता अथवा नशा करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। सुचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इस कार्यक्रम में गाँव के सरपंच, पंच, ग्रामीणों, युवाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एकजुट होकर नशा मुक्त, सुरक्षित एवं जागरूक समाज के निर्माण का संकल्प लिया।



