सोनीपत पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त पाँच हजार रूपये के ईनामी अति वांछित दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना, 17 दिसंबर : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह आईपीएस, ADGP के कुशल मार्गदर्शन मे जिले की क्राईम यूनिट कुण्डली की पुलिस टीम नें मादक पदार्थ तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त पाँच हजार रूपये के ईनामी अति वांछित दुसरे आरोपी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी उत्तम पुत्र डोलासिंह निवासी जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 05 अप्रैल 2025 को क्राईम यूनिट कुण्डली की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक प्रदीप अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल बरोदा रोड फाटक ,गोहाना मौजूद था कि खुफिया जानकारी मिली कि भरत उर्फ़ भरथू पुत्र मुकंदी लाल निवासी किसान कालोनी, गोहाना जो माद्क पदार्थ चरस बेचने का काम करता है जो रामशरणम् आश्रम, गोहाना बाईपास के रास्ते से अपने मकान किसान कालोनी, गोहाना की तरफ अपने घर जाएगा। अगर अनाज मंडी के साथ वाले बाईपास गोहाना पर नाकाबंदी की जाए तो चरस समेत काबु आ सकता है जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर किसान कालोनी गली गोहाना बाईपास पहुंची। तो एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने काबु करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम पता भरत उर्फ़ भरथू पुत्र मुकंदी लाल निवासी किसान कालोनी, गोहाना बतलाया जो पुलिस टीम ने शख्स भरत उपरोक्त के कमर पर लिए हुए पिठ्ठू बेग की नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो पिठ्ठू बेग से हरे रंग की पोलीथिन मिली जिसको खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर बत्तिदार व गोलानुमा चरस बरामद हुई। जो पुलिस टीम द्वारा ईलैक्ट्रोनिक कांटे पर बरामदा चरस का वजन किया तो पोलीथिन सहित चरस का कुल वजन 1 किलो 510 ग्राम हुआ था। इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था। उपरोक्त आरोपी पर माननीय पुलिस आयुक्त सोनीपत नें दिनाकं 12 नवम्बर 2025 को पाँच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
क्राईम यूनिट कुण्डली की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक आशीष ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी भरत उर्फ़ भरथू पुत्र मुकंदी लाल निवासी किसान कॉलोनी, गोहाना जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त पाँच हजार रूपये के ईनामी अति वांछित दुसरे आरोपी उत्तम पुत्र डोलासिंह निवासी जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश को भी गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया हैl



