पुलिस नें सट्टा खाईवाली करते आरोपी को किया गिरफ्तार, 3 हजार 660 रूपये बरामद, जमानत पर किया रिहा

गोहाना, 17 दिसंबर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने सट्टा खाईवाली करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राधा कृष्ण पुत्र सुबेसिंह निवासी गढी सराय नामदार खां जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 16 दिसबंर 2025 को थाना शहर गोहाना मे नियुक्त मुख्य सिपाही रविन्द्र अपनी पुलिस टीम के साथ नई सब्जी मण्डी गोहाना मौजूद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि राधा कृष्ण पुत्र सुबेसिंह सरेआम गाँव गढी सराय नामदार खा में खड़ा होकर आवाज लगाकर कह रहा है कि आओ और अपनी किस्मत आजमाओ 10 रुपये लगाओ कमीशन काटकर 90 रुपये पाओ। अगर तुरंत रेड की जाए तो काबू आ सकता है। जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर 10 रुपये का नोट पर अपने लघु हस्ताक्षर करके पुलिस कर्मी को बोगस सटटेबाज नियुक्त करके हिदायत दी कि यह नोट सट्टेबाज के पास जाकर 20 नम्बर पर लगाकर सट्टा पर्ची हासिल करके तयशुदा इशारा करेगा। जो बोगस सट्टेबाज को रवाना किया। जो कुछ ही देर मे बोगस सट्टेबाज ने पुलिस टीम को ईशारा किया जो पुलिस टीम ने शख्स को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम राधा कृष्ण पुत्र सुबेसिंह निवासी गांव गढी सराय नामदार खां जिला सोनीपत बतलाया जो पुलिस टीम ने शख्स की नियमानुसार तलाशी ली तो बाल पैन, सटटा पर्चा, पहनी हुई पजामी से 3660 रुपये के करेसी नोट मिले जिसमें 10 रुपये का नोट भी है। इस घटना का जुआ अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग अंकित किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही रविन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी राधा कृष्ण पुत्र सुबेसिंह निवासी गढी सराय नामदार खां जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।



