पानी के टैंक मे डुबोकर दो बच्चो की हत्या करने की घटना मे संलिप्त महिला आरोपी को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर


गोहाना, 17 दिसंबर : जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने पानी के टैंक मे डुबोकर दो बच्चो की हत्या करने की घटना मे संलिप्त महिला आरोपी को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी जिला सोनीपत की रहने वाली है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 04 दिसंबर 2025 को नवीन पुत्र आत्माराम निवासी गांव भावङ जिला सोनीपत ने थाना बरोदा मे शिकायत दी दिनांक 12.01.2023 को मेरे लड़का शुभम व मेरी बहन की लङकी ईशीका मेरे मकान के साथ लगते चाचा के मकान मे बने पानी के टैंक मे दोनो बच्चे मृत अवस्था मे पङे हुए मिले थे जो उस समय हमने बच्चो का पोस्ट मार्टम नही कराया था अब मेरी पत्नी करीब 50 दिन पहले जो मेरे दूसरे बेटे को साथ मे लेकर अपने मायके गांव सिवाहा जिला पानीपत गई हुई थी दिनांक 30.11.2025 व 01.12.2025 को हम भी पुरे परिवार सहित एक शादी में गांव नौल्था जिला पानीपत मे गये थे और वही गाँव नोल्था मे मेरी पत्नी भी अपने मायके से आई हुई थी जो दिनांक 01.12.2025 को समय तकरीबन 1 बजे हम बारात के लिए निकलकर गाँव नौल्था से तकरीबन 10-12 किलोमीटर गये थे तभी हमे फोन आया कि विधि पुत्री संदीप यहाँ घर पर नही है क्या आपके साथ बारात मे गयी है या नही यह सूचना पाकर हम वापिस गांव नौल्था मे आ गए और अपने परिवार सहित लङकी विधि की तलाश की। जो विधि मकान के ऊपर बने स्टोर रूम मे पानी के भरे हुए प्लास्टीक टब मे उल्टी पङी मिली जो हम उसको उसी समय उठाकर ईलाज के लिए N.C हाँस्पिटल ईसराना ले गए जहा पर डा0 साहब ने लङकी विधि को मृत घोषित कर दिया और डा0 साहब ने पुलिस को सूचना दे दी फिर थोङी देर बाद ईसराना पुलिस मौका घटनास्थल घर पर आ गई। जिस संबंध मे मेरे चाचा पालसिंह ने अपनी पोती विधि की मौत बारे मुक्दमा नं0 391 दिनांक 02.12.2025 धारा 103(1) BNS थाना ईसराना में दर्ज करा दिया जो शक के तौर पर मेरी घरवाली से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बतलाया गया कि विधि की मौत पानी मे डूबोकर उसने की है और कुछ समय पहले उसने अपने चचेरे भाई दीपक की लङकी जीया को पानी मे डुबोकर गांव सिवाह मे मौत के घाट उतार दिया था व दिनांक 12.01.2023 को गांव भावङ मे उसने अपनी ननद की लङकी ईशीका व उसी समय अपने लङके शुभम को भी साथ लगते मकान मे बने पानी के टैंक मे डूबोकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना बरोदा मे अभियोग अंकित किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक उदय ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए घटना मे संलिप्त महिला आरोपी निवासी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।



