Breaking NewsEducationPoliticsSonipatबीजेपी

शिक्षा, खेल व संस्कारों से ही मजबूत होता है राष्ट्र का भविष्य- मोहनलाल बड़ौली

राजकीय विद्यालय बडौली में भव्य वार्षिक उत्सव आयोजित, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला

– हरियाणा की खेल नीति युवाओं के लिए बनी वरदान

सोनीपत, (अनिल जिंदल)17 दिसंबर। राजकीय विद्यालय बड़ौली में बुधवार को बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को हौंसला बढ़ाया। इस दौरान विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने विद्यार्थियों व युवाओं का मार्गदर्शन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि बडौली गांव के बच्चे शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल सही मार्गदर्शन, अवसर और सकारात्मक वातावरण की है।

उन्होंने कहा कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। यदि युवा अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहकर निरंतर प्रयास करें, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। उन्होंने युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर शिक्षा और खेल को अपनाने का आह्वान किया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

प्रदेशाध्यक्ष श्री बड़ौली ने कहा कि हरियाणा अपने धाकड़ खिलाडिय़ों के लिए पूरे देश में विशेष पहचान रखता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। प्रदेश की नई खेल नीति के चलते युवाओं को आधुनिक खेल सुविधाएं, बेहतर प्रशिक्षण, आर्थिक प्रोत्साहन और उचित मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। यही कारण है कि आज हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति गीतों, नृत्य एवं रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सोनीपत अशोक भारद्वाज, जिला महामंत्री तरूण देवीदास व नीरज ठरू, हरदीप सिंह सहित विद्यालय का राजकीय विद्यालय बडौली में भव्य वार्षिक उत्सव आयोजित, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button