फैक्ट्री से सामान चोरी करने के छठे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेशकर भेजा जेल
गोहाना, 06 दिसंबर (अनिल जिंदल) : जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने कम्पनी से सामान चोरी करने की घटना मे संलिप्त छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुमित पुत्र महेन्द्र निवासी भैसवान खुर्द जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को बाबन प्रसाद पुत्र रामदास निवासी शहापुर (सासाराम) बिहार ने थाना बरोदा में शिकायत दी कि मै तायल्स कंपनी रुखी रेलवे स्टेशन मे मैनेजर के पद पर नौकरी करता हूं। आज जब मै सुबह कम्पनी मे गया तो मालूम हुआ कि कल रात को कम्पनी मे काफी सामान चोरी हुआ है। मुझे शक है कि इसमे हमारी कम्पनी के गार्ड सुपरवाईजर सुमित निवासी गांव भैसवान शामिल है। चोरी हुआ सामान मे मोटरे 50 HP, 7.5 HP, 2 HP- 2 मोटर, फैन जिसपे 5-5 HP मोटर 2, जैक, कांटा व अन्य लोहे का सामान शामिल है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अतंर्गत थाना बरोदा मे अभियोग अंकित किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही संजीत ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त पाँच आरोपियों अनिकेत पुत्र अजीत, दीपांशु पुत्र सतीश, रिंकू पुत्र नरेश, मोनू पुत्र नरेश सभी निवासी लाठ व सुमित पुत्र सत्यवान निवासी भैसवान खुर्द जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त छठे आरोपी सुमित पुत्र महेन्द्र निवासी भैसवान खुर्द जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


