कर्मचारियों के क्षमता विकास एवं कौशल संवर्धन के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण-उपायुक्त सुशील सारवान
-सांख्यिकीय कर्मचारियों के क्षमता विकास एवं कौशल संवर्धन के लिए किया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम


सोनीपत, (अनिल जिंदल) 26 नवंबर। जिले के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के क्षमता विकास एवं कौशल संवर्धन करने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में जिला सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग हरियाणा की ओर से किया गया। जिसमें जिले के अधिकतर विभागों के सांख्यिकीय सहायकों ने भाग लिया। यह आंकड़ों के संकलन को अधिक विश्वसनीय पारदर्शी और उपयोगी बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम था। कार्यशाला का प्रमुख लक्ष्य विभागीय कर्मचारियों की क्षमता को डेटा संग्रह संकलन सत्यापन और रिपोर्टिंग के क्षेत्र में मजबूत बनाना था। ताकि जिला स्तर के सांख्यिकी आंकड़े अधिक विश्वसनीय बन सके और नीतिगत निर्णय में प्रभावी रूप से उपयोग किया जा सके।
विकास प्रस्ताव एवं योजना की दी जानकारी
जिला सांख्यिकी अधिकारी जोगेन्द्र सिंह लठवाल ने कहा कि कर्मचारियों को दिया गया प्रत्येक प्रशिक्षण चाहे वह जनसंख्या से जुड़ा हो चाहे वह योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़ा हो या फिर किसी विशेष उद्देश्य से किसी परिवार के अध्ययन से जुड़ा हो, यह बेहद महत्वपूर्ण है। इससे कर्मचारियों का क्षमता विकास एवं कौशल संवर्धन होगा कोई भी डाटा आगे चलकर जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उपयोगी होता है।
इसके आधार पर बड़ी-बड़ी योजनाएं तैयार होती है तथा यही डाटा भारत के 2047 के विकसित देश के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने सभी विभागों को कहा कि तय समय सीमा में मांगी गई आंकड़ों संबंधी सूचना जिला सांख्यिकी कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।
सही और समय पर मिलने वाली जानकारी ही योजना निर्माण और बेहतर फसलों की नीवं होती है
अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग से उपनिदेशक निर्मल कुमार ने कहा कि सही और समय पर मिलने वाली जानकारी ही योजना निर्माण और बेहतर फसलों की नींव होती है। उन्होंने सांख्यिकीय सशक्तिकरण के बारे में बताते हुए कहा कि निर्णय लेने के लिए सही स्पष्ट और विश्वसनीय आंकड़ों का प्रयोग बेहद आवश्यक है।
प्रशिक्षण में दीन बंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी साइंस एंड टेक्नोलॉजी से डॉ. पंकज कुमार ने बतौर एक्सपर्ट अपने वक्तव्य में आंकड़ों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रतिभागियों को दी। जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था एवं राज्य अर्थव्यवस्था के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया। अंत में उपनिदेशक व जिला सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।



