AdministrationBreaking NewsSonipat

नस्ल सुधार से आत्मनिर्भर बने प्रदेश की सभी गौशालाएं – हरियाणा गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्रवण कुमार

हरियाणा गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्रवण कुमार की अध्यक्षता में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों तथा गौशालाओं समितियों के प्रधान व सदस्यों के साथ बैठक संपन्न

-गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने, सुझाव व समस्याओं पर हुई चर्चा

सोनीपत, 24 नवंबर। हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार की अध्यक्षता में जिला सोनीपत के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों तथा गौशाला समितियों के प्रधान व सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने, नस्ल सुधार, सुझावों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष ने बताया कि जिले में सडक़ों पर घूमने वाली गायों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा में कोई भी गौवंश अवारा न रहे। इसके लिए नंदी पकडऩे पर 800 रुपये, गाय पर 600 रुपये तथा बछड़ा/बछड़ी पर 300 रुपये की राशि एजेंसी को दी जा रही है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने बताया कि सोनीपत की गौशालाओं को 5 करोड़ 34 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है ताकि आवश्यक कार्य समय पर पूरे किए जा सकें। गौशालाओं को सरकार द्वारा 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है तथा उन्हें मनरेगा से भी जोड़ा गया है, जिसके तहत नाली, छप्पर, खोर, आदि के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से नस्ल सुधार में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बेहतर नस्ल से अधिक दूध उत्पादन संभव होगा और गौशालाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।

अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सडक़ से पकड़ी गई गायों को 15 दिन अलग बाड़े में रखा जाए ताकि सही तरीके से टैगिंग की जा सके और उन्हें हरा चारा व तेल दिया जाए, जिससे प्लास्टिक खाने की स्थिति में राहत मिल सके। गौशाला प्रधानों द्वारा टैग की मांग को स्वीकार करते हुए उन्होंने अधिकारियों को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में आयोग सदस्य राकेश मलिक, नवीन मंगला, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. रविन्द्र हुड्डा, एसडीओ बलजीत सिंह सहित सभी गौशाला समितियों के प्रधान व सदस्य उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button