AdministrationBreaking NewsReligionSocialSonipat

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025, ‘मेरा पसंदीदा श्लोक’ साझा करें, इनाम पाएं

- 5 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता, अपलोड करें श्लोक पाठ करते हुए वीडियो

– मेरा पसंदीदा श्लोक प्रतियोगिता में हिस्सा लें, जीते आकर्षक पुरस्कार

सोनीपत,(अनिल जिंदल) 25 नवंबर। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के अंतर्गत गीता ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा ‘मेरा पसंदीदा श्लोक’ ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता आम नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों को गीता के शाश्वत संदेश से जोडऩे का एक श्रेष्ठ अवसर प्रदान करती है।

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि प्रतिभागियों को गीता के किसी भी श्लोक से जुड़ा अपना प्रेरणादायक अनुभव 40 सेकंड के वीडियो के रूप में साझा करना होगा। वीडियो में यह स्पष्ट रूप से बताना आवश्यक है कि चुना हुआ श्लोक उनके जीवन को कैसे दिशा देता है और उससे मिलने वाला मुख्य संदेश क्या है। तैयार वीडियो shlokagita@gmail.com पर भेजा जा सकता है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

विभाग द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ वीडियो ‘My Favourite Shloka in Gita’ श्रृंखला के रूप में विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर प्रकाशित किए जाएंगे तथा विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को वीडियो के साथ नाम, फोन नंबर और स्थान जैसी अनिवार्य जानकारी भी भेजनी होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 5 दिसंबर शाम 5 बजे तक प्राप्त प्रविष्टियों को ही प्रतियोगिता के लिए मान्य माना जाएगा।

जिले में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाया जाएगा गीता महोत्सव

डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने बताया कि जिला में 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2025 तक चार दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में इस अवधि में गीता थीम पर आधारित सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ज्ञानवर्धक गतिविधियां तथा जन-जागरूकता आधारित आयोजन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों—विशेषकर युवाओं—को इन आयोजनों से जोडऩा है, ताकि गीता के शाश्वत उपदेश व्यापक रूप से समाज तक पहुंच सकें।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button