Breaking NewsEducationएसजीटीयूगुरुग्राम

एसजीटीयू में विज्ञान, हेल्थ, कृषि, कला क्षेत्र में युवा टैलेंट का धमाल आज से

गुरुग्राम, (अनिल जिंदल) 25 नवंबर । विख्यात शिक्षण संस्थान एसजीटी यूनिवर्सिटी की ओर से वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल ‘सिनर्जी-2025’ का भव्य आयोजन 26 व 27 नवंबर को विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा। इसमें विज्ञान, टेक्नोलॉजी, एआई, कला संस्कृति, चिकित्सा क्षेत्र की क्रांति, इंजीनियरिंग के नवाचार, कृषि का कायापलट करने वाले नवोन्मेष, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इकोनॉमी की तेज रफ्तार आदि के साथ विभिन्न क्षेत्रों में युवा पीढ़ी की असीमित उड़ान की गूंज व धमाल विभिन्न पैवेलियनों, पंडालों में साकार दिखाई देगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इस आयोजन के लिए एसजीटी यूनिवर्सिटी के प्रबंधन मंडल के साथ छात्रों ने लंबे अर्से तक कड़ी मेहनत की है। दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र भी बड़ी संख्या में अपने प्रोजेक्ट्स के साथ उपस्थित होंगे। देश, दुनिया की कई नामी कंपनियों की मौजूदगी भी ‘सिनर्जी-2025’ की शान बढ़ाएंगी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इस महा आयोजन के पहले दिन ओरोबिंदो फार्मा लिमिटेड के डायरेक्टर मदन मोहन रेड्डी, सिस्टोमिक लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके दत्ता, लाइफ साइंस सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के चीफ एग्जिक्यूटिव आफिसर गौतम भट्टाचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 27 नवंबर को ओडिशा की स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर डॉ मृणालिनी दर्सवाल (आईएएस), टेक्निकल आफिसर फार्मास्यूटिकल्स डब्ल्यूएचओ इंडिया कंट्री आफिस डॉ मधुर गुप्ता व साइंस जी, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ एकता कपूर विशिष्ट अतिथि के रूप ‘सिनर्जी 2025’ में शामिल होंगे।

कार्यक्रम आयोजकों की ओर से बताया गया कि पद्मश्री व पद्मभूषण एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर राम बहादुर राय, एसजीटी यूनिवर्सिटी की चेयरपर्सन श्रीमती मधु प्रीत कौर, मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला, मेंबर गवर्निंग बॉडी अमृत चावला एवं वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करेंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button