AdministrationBreaking NewsGohana
उपायुक्त ने किया नई अनाज मंडी गोहाना का औचक निरीक्षण

गोहाना (सोनीपत) 21 नवम्बर। नई अनाज मंडी गोहाना का उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सरकार किसानों की फसल खरीदने के लिए सभी प्रबंध कर रही है। किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, फसल के उठान में देरी नहीं होगी एवं किसानों को फसल के उचित मुल्य का भुगतान समय पर किया जाएगा।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि आढ़तियों द्वारा किसानों की फसल खरीद में किसी प्रकार की भी कौताही ना बरती जाए| फसल तोलने वाले उपकरणों का भी नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए| इस मौके पर मोर्किट कमेटी जिला प्रबंधक ज्योति धनखड़, सचिव सुरेश कुमार के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



