पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी होने के उपलक्ष्य में जिला परिषद् हॉल में आयोजित किया गया जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित
-देश का किसान अन्नदाता के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास का है निर्माता- मंत्री कृष्ण लाल पंवार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की 21वीं किस्त
सोनीपत, (अनिल जिंदल) 19 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के रूप में देश के 09 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रूपये जारी किए। इस दौरान पंचायत भवन स्थित जिला परिषद हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश का किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की आर्थिक मजबूती का वास्तविक निर्माता है। किसान की मेहनत और समर्पण के कारण ही देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों की बढाने, कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवाने और किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दौरान उपस्थित किसानों ने वर्चुवल माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का अभिभाषण भी सुना।
परंपरागत खेती की सीमाओं से बाहर निकलकर मूल्यवर्धन फसलों और आधुनिक कृषि पद्धतियों की ओर बढ़ाएं कदम- पंवार
श्री पंवार ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब किसान परंपरागत खेती की सीमाओं से बाहर निकलकर मूल्यवर्धन फसलों और आधुनिक कृषि पद्धतियों की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में नवाचार, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग तथा मार्केट-लिंक्ड फसलों को अपनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। यदि किसान फलों, सब्जियों, औषधीय पौधों, बागवानी और उच्च गुणवत्ता वाली फसलों की ओर रुख करते हैं तो न केवल उनकी आय में कई गुना बढ़ोतरी होगी बल्कि कृषि क्षेत्र भी और अधिक सशक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि आज कई राज्य और जिले मूल्यवर्धित खेती अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं और हरियाणा के किसान भी ऐसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करके नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे सरकारी योजनाओं और प्रशिक्षणों का लाभ उठाकर अपनी कृषि को नई दिशा दें, जिससे आने वाले समय में वे आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकें।
खेती से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने में पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए आर्थिक रूप से है एक बड़ा सहारा-विधायक देवेन्द्र कादियान
कार्यक्रम में गन्नौर से विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर एक बार फिर किसानों के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए एक बड़ा सहारा है, जो उन्हें खेती से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण सहयोग देती है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण, उनकी आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित किसानों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपनी कृषि को नई दिशा में ले जाए।
21वीं किस्त के जरिए प्रदेश के 15 लाख 81 हजार 908 किसानों के खातों में जारी हुए 316 करोड़ रूपये
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपनी कृषि आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि आज 21वीं किस्त के जरिए प्रदेश के 15 लाख 81 हजार 908 किसानों के खातों में 316 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है। अब तक केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को इस योजना के तहत 21 किस्तों के जरिए 07 हजार 233 करोड़ रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य
मंत्री श्री पंवार ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो किसानों की 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करता है और फसल खरीदने के 48 घण्टे में फसलों के दाम सीधा डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में जारी किए जाते हैं। 11 साल के कार्यकाल के दौरान हमारी सरकार ने किसानों के खातों में एक लाख 65 हजार करोड़ रूपये उनके फसलों के दाम के रूप में भेजने का कार्य किया है। सरकार की इस पहल से किसानों को सुरक्षा प्रदान की गई है।
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने चलाई अनेक योजनाएं
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की बजाय अन्य फसल उगाने पर सरकार द्वारा 08 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि जल की बचत हो सके। इसके अलावा सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किसानों को धान फसल की अवशेषों का जलाने की बजाय कृषि यंत्रों द्वारा उनको मिट्टी में मिलाने पर प्रति एकड़ 1200 रूपये की अर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अब तक हरियाणा के किसानों को 1334 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि फसल खराब होने पर हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को 15 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा पीएम फसल बीमा योजना के तहत हरियाणा के किसानों को पिछले पिछले 11 वर्षों में 15 हजार 627 करोड़ की मुआवजा राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को भी बढ़ाया जा रहा है और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
किसानों को खेतों में उपलब्ध करवाई जा रही है बिजली की उचित सुविधा
मंत्री श्री पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए 10 एचपी तक अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध करवाने के साथ-साथ 10 एचपी से अधिक के लिए बिजली कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा हमारी सरकार ने खेतों में घर बनाकर रहने वाले किसानों को 24 घण्टे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए एक किलोमीटर के दायरे को बढ़ाकर 05 किलोमीटर कर दिया है और 11 परिवारों की बजाय 11 लोगों पर ही यह कनेक्शन दिया जा रहा है।
चुनाव के दौरान किए गए 217 वायदों में से हमने एक साल में 47 को किया पूरा
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि 2024 चुनाव के दौरान हमने लोगों को 217 वायदें किए थे, जिनमें से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा 47 वायदों को पूरा किया जा चुका है और अगले एक साल में 158 वायदों को और पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है उसे धरातल पर पूरा करने का कार्य करती है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत कर चुनाव के दौरान महिलाओं को किए गए वायदे को पूरा करने का कार्य किया है।
इस मौकेे पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सोनीपत अशोक भारद्वाज, जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेन्द्र मलिक, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, नगराधीश डॉ० अनमोल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ० पवन शर्मा, सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डा सहित अन्य अधिकारीगण व किसान मौजूद रहे।



