सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का किया था काम : माईराम बड़ौली

गोहाना, 17 नवंबर सोमवार को भाजपा जिला गोहाना के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री लोहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के सम्मान में उनकी 150 वीं जयंती के अवसर पर खानपुर कलां से बजाना खुर्द तक रन फॉर यूनिटी पद यात्रा निकाली। पदयात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बङौली के भाई माईराम कौशिक ने किया। अध्यक्षता जिला गोहाना के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की। संयोजन नरेंद्र गहलावत का रहा। माईराम बङौली ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल ने रियासतों को तोड़कर सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण करने का काम किया। बिजेंद्र मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा “स्टेचू ऑफ यूनिटी” स्थापित करवाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। इस मौके पर बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान, नरेंद्र गहलावत, इंद्रजीत विरमानी, महेंद्र चिड़ाना, जितेन्द्र शर्मा, अशोक भरद्वाज,, डॉ.ओमप्रकाश शर्मा, बलराम कौशिक, रमेश कश्यप, प्रवीण खुराना, रीना शर्मा, रोहित पन्नू, मुकेश रोहिल्ला, प्रदीप बड़वासनी, डॉ.राममेहर राठी, ओमवीर वत्स, रणधीर लठवाल, कृष्ण सैनी, संजय दहिया, सत्यवान दुभेटा, दिलावर मलिक, वीरेंद्र दहिया, सोनिया सैन, शेर सिंह बेड़वाल, फूल खरब, जयप्रकाश शर्मा सहित छात्र एवं सामाजिक संगठन उपस्थित रहे।



