युवक का रास्ता रोकने व पीट-पीटकर युवक की हत्या करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय मे किया जाएगा पेश

सोनीपत, 13 नवंबर : पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री ओपी सिंह के आदेशानुसार ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती ममता सिंह, IPS, ADGP के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेंद्र कादयान के नेतृत्व में, जिले की क्राईम यूनिट खरखौदा की पुलिस टीम ने युवक का रास्ता रोकने व पीट-पीटकर युवक की हत्या करने की घटना मे संलिप्त हत्यारोपी रामनिवास पुत्र ईश्वर निवासी गांव पिपली को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण :- दिनांक 10 नवम्बर 2025 को गांव पिपली निवासी अजय ने पुलिस को ब्यान दिया कि करीब 4-5 महिने पहले मेरा ललित पुत्र दलशेर निवासी गांव पीपली के साथ प्लॉट को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें ललित ने अपने साथीयों के साथ मिलकर मुझे चोटे मारी दी जिस सम्बन्ध में हमने उनके खिलाफ थाना खरखौदा मे शिकायत दी थी जिसमे हमारा राजीनामा हो गया था आज मैं खरखौदा में जिम से अपने घर जा रहा था जो समय करीब 8.00 PM पर मै अपनी कार से गांव के सरकारी स्कुल के पास पहुँचा तो उसी बात की रंजिश रखते हुए ललित ने थार गाडी को मेरे आगे अड़ा दिया उसके पीछे से दो गाड़ियाँ और आई। गाड़ियो में से करीब 8-10 युवक उतरे और उतरते ही अपने -2 हाथों मे लिये हुऐ डण्डे व बिट्टो से मेरी पिटाई शरु कर दी जिनमे से मैं ललित, दीपक पुत्रान दलशेर, कपिल पुत्र सोनू, अजय पुत्र काला वासीयान पिपली के नाम से जानता हूँ जो इन्होने रामनिवास पुत्र ईश्वर निवासी गांव पिपली के कहने पर मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ मार पिटाई की है जो फिर किसी ने डायल 112 पर कॉल कर दी औऱ पुलिस मुझे CHC खरखौदा ले आई जहाँ पर मेरे घरवाले आ गये औऱ मुझे ईलाज के लिए कायनास हस्पताल रोहतक ले आये जहां पर मेरा ईलाज चल रहा है जो ललित, दीपक, कपिल व अजय व उनके अन्य साथियो ने रामनिवास के कहने पर मेरा रास्ता रोककर मुझे नाजायज चोटें मारी है।
पुलिस की कार्यवाही :-
घटना के पश्चात थाना खरखौदा की पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 190,191(3),115(2),126(2),117(2),110,61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया। दिनांक 11 नवम्बर 2025 को शिकायतकर्ता अजय पुत्र भोपाल निवासी गांव पिपली की मार पिटाई में लगी चोटों के कारण मेंदाता हस्पताल गुरुग्राम मे मृत्यु होने पर अभियोग मे हत्या की धाराओं को जोड़ा गया। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार कई टीमें गठित की गई थी।
क्राईम यूनिट खरखौदा के इंचार्ज उप निरीक्षक रविन्द्र ने तकनीकी निगरानी एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना मे संलिप्त आरोपी रामनिवास पुत्र ईश्वर निवासी गांव पिपली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की तफ्तीश जारी है।
आरोपी रामनिवास पर पुर्व मे दर्ज आपराधिक मुकदमेः-
1. मु0न0 284 दि0 09.08.2012 धारा 302/34 IPC थाना खरखौदा जिला सोनीपत।
2. मु0न0 386 दि0 21.08.2014 धारा 147/149/341/186/283 IPC थाना खरखौदा जिला सोनीपत।
3. मु0न0 131 दि0 31.07.2011 धारा 307/34 IPC थाना खरखौदा जिला सोनीपत।
4. मु0न0 198 दि0 17.08.2011 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना मुरथल जिला सोनीपत।
5. मु0न0 185 दि0 01.08.2011 धारा 307/452/34 IPC थाना मुरथल जिला सोनीपत।
6. मु0न0 94 दि0 25.02.2019 धारा 42 P ACT थाना शहर सोनीपत
7. मु0न0 201 दि0 22.04.2019 धारा 42 P ACT थाना शहर सोनीपत
8. मु0न0 552 दि0 20.10.2023 धारा 174-A IPC थाना खरखौदा जिला सोनीपत।
9. मु0न0 105 दि0 25.04.2013 धारा 506/34 IPC थाना खरखौदा जिला सोनीपत।
10. मु0न0 357 दि0 30.06.2023 धारा 384/506/34 IPC थाना खरखौदा जिला सोनीपत।
11. मु0न0 281 दि0 24.06.2018 धारा 302 IPC & ARMS ACT थाना खरखौदा जिला सोनीपत।
12. मु0न0 259 दि0 0912.06.2018 धारा 307 IPC थाना खरखौदा जिला सोनीपत।


