AdministrationBreaking NewsSonipat

-14 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के शुभारंभ व दादा कुशाल सिंह दहिया के बालिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

भावनात्मक जुड़ाव और पूर्ण समर्पण भावना के साथ महान बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाए अधिकारी

 

-मुख्यमंत्री नायब सैनी डीसीआरयूएसटी पहुंचकर करेंगे राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह की शुरूआत

-दोनो कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने ली अधिकारियों की बैठक

सोनीपत, 11 नवंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला प्रशासन ने अधिकारियों से आह्वान किया है कि वे महान बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भावनात्मक जुड़ाव और पूर्ण समर्पण भावना से सफल बनाएं। यह कार्यक्रम 14 नवम्बर को राई स्थित एजुकेशन सिटी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उपायुक्त सुशील सारवान ने 14 नवंबर को डीसीआरयूएसटी मुरथल में आयोजित होने वाले राष्टï्रीय सहकारिता सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम तथा राई एजुकेशन सिटी में दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 14 नवम्बर को पहले दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल(डीसीआरयूएसटी) में राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री राई एजुकेशन सिटी में आयोजित महान बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

बैठक में उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों के अनुसार तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए सम्मान की बात है कि दो बड़े राज्य स्तरीय आयोजन एक ही दिन यहां आयोजित हो रहे हैं। इसलिए सभी विभागों को टीम भावना और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा ताकि दोनों कार्यक्रम पूरी गरिमा और सफलता के साथ संपन्न हो सकें।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उपायुक्त ने पुलिस, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जनस्वास्थ्य, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों के बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, मंच प्रबंधन व अन्य सभी व्यवस्थाओं पुख्ता तैयारी करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि महान बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया का नाम इतिहास में स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के प्रतीक के रूप में दर्ज है। उनका बलिदान धर्मरक्षा और समाज रक्षा की भावना का प्रतीक है। इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को उनके बलिदान की भावना से प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह का आयोजन भी समान रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह समाज में सहयोग और सामूहिक विकास की भावना को मजबूत करता है। मुख्यमंत्री द्वारा इस सप्ताह का शुभारंभ सोनीपत से किया जाना जिले के लिए गौरव का अवसर है।

बैठक में डीसीपी प्रबीना पी, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम खरखौदा निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ० अनमोल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, एमडी शुगर मील सोनीपत संजय, एमडी शुगर मील गोहाना अंकिता वर्मा सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button