“ऑपरेशन ट्रेकडाउन” के अंतर्गत सोनीपत पुलिस ने सूदखोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
सोनीपत, 10 नवंबर : पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “ऑपरेशन ट्रेकडाउन” के अंतर्गत, पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, आईपीएस (एडीजीपी) के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपायुक्त वेस्ट सोनीपत कुशल पाल सिंह के आदेशानुसार जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस टीम नें सूदखोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सौरभ पुत्र गिरधारी लाल निवासी ओल्ड हाउसिंग बोर्ड नियर न्यू सब्जी मण्डी सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 23 सितम्बर 2025 को पंकज पुत्र सतीश निवासी ब्रहम नगर, सोनीपत ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी कि मेरा सौरभ पुत्र गिरधारी लाल से पैसो का लेन देन था। सौरभ द्वारा जो पैसा मुझे दिया गया है वह मेरे SBI के खाते में दिया हुआ है व मेरे द्वारा जो पैसा सौरभ को दिया गया है वह भी मैने अपने SBI व HDFC के बैंक खातों के द्वारा दिया गया है। जो हमारा लेन देन दिनाँक 1 दिंसबर 2024 से चल रहा था लेकिन सौरभ ने दिनाँक 1 अगस्त 2025 को मुझे बिना बताये नोटरी पब्लिक से पेमेंट एग्रीमेंट व मेरे नाम से स्टैम्प वेंडर से 20 रूपये का जाल साजी करके प्राप्त कर लिया l सौरभ व इसके भाई ने मुझे धमकी देकर एग्रीमेंट व स्टैम्प पेपर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिए व मेरे से SBI बैंक के तीन Blank चैक हस्ताक्षर किये हुए भी जबरदस्ती ले लिए और मेरे से मोटा ब्याज वसुल रहे है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर सोनीपत की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक मनोज ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त आरोपी सौरभ पुत्र गिरधारी लाल निवासी शहर सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से तीन ब्लैंक चैक बरामद किये गये हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।



