Breaking NewsGohanaनशा मुक्ति अभियानपुलिस प्रशासन

 “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, गोहाना व गवर्नमेंट कॉलेज गाँव बडौता में जनजागरूकता सेमिनार का आयोजन,

सेमिनार में विद्यार्थियों व अध्यापकों को नशा व मादक पदार्थो के दुष्प्रभाव बारे किया जागरूक

गोहाना, 10 नवंबर : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, आईपीएस, ADGP के निर्देशानुसार व पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के नेतृत्व में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना राहुल देव ने गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, गोहाना व सहायक पुलिस आयुक्त मोहाना देवेन्द्र सिंह ने गवर्नमेंट कॉलेज गाँव बडौता में जाकर जनजागरूकता सेमिनार का आयोजन कर वहाँ उपस्थित विद्यार्थियों व अध्यापकों को नशा व मादक पदार्थो के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया। इन कार्यक्रमों में लगभग 572 विद्यार्थी एवं अध्यापक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना राहुल देव ने कहा की नशा उस दीमक की तरह हो गया है जो अंदर से हमारे प्रदेश को खोखला करता जा रहा है। आए दिन हमें कोई ना कोई खबर युवाओं से संबंधित देखने को मिलती है जिसमें नशे से ग्रसित युवा कई प्रकार के अपराध करते हुए पाए जाते हैं। यदि आज हमने इस गंभीर समस्या की और ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में यह हमारे प्रदेश के लिए एक विकट परिस्थिति के रूप में सामने आएगी। उन्होंने बताया कि नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और इसके रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है, और यह सभी अभिभावकों एवं माता-पिता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों के जीवन में आने वाले बदलावों को समझने का प्रयास करें एवं उनका ध्यान रखें। सहायक पुलिस आयुक्त ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इसी कड़ी में सहायक पुलिस आयुक्त मोहाना देवेन्द्र सिंह ने कहा की नशा व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, नशे की लत शरीर पर भारी असर डालती है, मस्तिष्क से लेकर हृदय स्वास्थ्य तक, सामजिक व्यवहार व हर चीज़ को प्रभावित करती है। यह एक ऐसी स्थिति है जो न केवल दिमाग को नुकसान पहुँचाती है, बल्कि शारीरिक रूप से भी महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुँचाती है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ पैदा होती हैं। इसलिए इससे दूर रहना ही सबसे बड़ा बचाव है व विद्यार्थियों से अपील की कि यदि कोई आपके आस पास नशा बेचता अथवा नशा करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। सुचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और समाज में इस बुराई के खिलाफ एकजुटता की भावना को प्रबल करना था।

इस अवसर पर डॉ सचिन, ओम शांति संस्थान सोनीपत, थाना सदर गोहाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र, महिला थाना गोहाना प्रभारी निरीक्षक कविता, थाना शहर गोहाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार, निरीक्षक मदन सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहें l

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button