Breaking NewsEducationएसजीटीयूगुरुग्राम

सीएम के ओएसडी ने साझा किए उच्च शिक्षा में अनुसंधान व कौशल विकास पर विचार

एसजीटीयू में सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उद्घाटन

कुलपति प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा ने विवि की दूरदृष्टि पर प्रकाश डाला

गुरुग्राम, 8 नवंबर। एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम ने अकादमिक और अनुसंधान उत्कृष्टता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी (सीएसआईएफ) का भव्य उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र बहुविषयक सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी और श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति प्रो. (डॉ.) राज नेहरू ने उच्च शिक्षा में अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास के एकीकरण के महत्व पर विचार साझा किए।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसने प्रेरणा और प्रगति का संदेश दिया। समारोह में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए एसजीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा ने विश्वविद्यालय की उस दूरदृष्टि पर प्रकाश डाला, जिसके तहत वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार आधारित विकास को प्रोत्साहित करने वाला एक सशक्त इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है।

प्रो. (डॉ.) शालिनी कपूर, निदेशक—आरएंडडी सेल, ने सीएसआईएफ की स्थापना के पीछे की रणनीतिक सोच साझा की और बताया कि यह सुविधा विभिन्न विषयों में उन्नत अनुसंधान को सक्षम बनाएगी। वहीं, सीएसआईएफ लैब की इंचार्ज डॉ. स्नेह लता ने आधुनिक उपकरणों और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तृत परिचय दिया, जो शोधकर्ताओं और विद्वानों को अत्याधुनिक टूल्स एवं तकनीक का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा प्रो. (डॉ.) राज नेहरू, संस्थापक कुलपति, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी द्वारा ली गई मास्टर क्लास। उन्होंने अनेक उदाहरण देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा में अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास के एकीकरण का कितना महत्व है। हर क्षेत्र और विषय में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। हम एआई के दौर से गुजर रहे हैं। अब अनुसंधान, स्किल डेवलपमेंट और नवाचार के बिना प्रतिस्पर्धा में बने रहना बहुत कठिन है।

इस अवसर पर सीएसआईएफ के ब्रॉशर और वेबसाइट का भी औपचारिक शुभारंभ किया गया, जो अनुसंधान और वैज्ञानिक उत्कृष्टता की दिशा में एसजीटी यूनिवर्सिटी की नई यात्रा का प्रतीक है।

उद्घाटन के बाद अतिथियों ने सीएसआईएफ लैब, मेडिकल कोबोटिक्स सेंटर और नेशनल रेफरेंस सिमुलेशन सेंटर (एनआरएससी)—जो एशिया के शुरुआती रेफरल सेंटर्स में से एक है—का भी भ्रमण किया। ये सभी केंद्र विश्वविद्यालय के बहुविषयक अनुसंधान, अनुभवात्मक शिक्षण और तकनीकी-संचालित शिक्षा पर मजबूत फोकस को दर्शाते हैं।

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा ने कहा:

“सीएसआईएफ केवल एक सुविधा नहीं है, यह एक ऐसा मंच है जो शोधकर्ताओं, फैकल्टी और विद्यार्थियों को ज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने और नवाचार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए सक्षम बनाएगा।”

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button