राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर गोहाना मे आयोजित किया गया उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम
वंदे मातरम गीत ने आजादी की लडाई के समय सभी देश वासियों को एक सूत्र में पिरोने का किया कार्य - वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान


गोहाना, (अनिल जिंदल) 07 नवंबर। गोहाना के हंस ध्वनी सभागार में राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उपमंडल स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करी। कार्यक्रम की शुरूआत वंदे मातरम गीत के सामूहिक गान से हुई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत प्रस्तुति ने सभागार को देशभक्ति की भावना से भर दिया। इस मौके पर सभागार में मौजूद लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को वर्चुअल माध्यम से सुना।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर देश भर में कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना, राष्ट्रीय एकता को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम गीत स्वतंत्रता संग्राम के समय लाखों देशभक्तों की आवाजों को बुलंद तरीके से जन-जन तक पहुॅचाने का माध्यम बना। वंदे मातरम गीत बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा 1875 में लिखा गया। इस गीत ने भारतीय समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। यह गीत भगत सिंह, लाला लाजपत राय जैसे महान क्रांतिकारियों की प्ररेणा का स्त्रोत है। यह गीत देश की आत्मा है और इसका प्रत्येक शब्द हमे मातृभूमि के प्रति समर्पण और कर्तव्य की भावना का संदेश देता है।
इस मौके पर एसडीएम अंजली क्षोत्रिय, बीडीपीओ परमजीत रंगा, बीईओ राजेन्द्र सांगवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित कक्कड, जितेन्द्र चैहान, राजेश हुड्डा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


