गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाल भारती के छात्रों ने गुरुद्वारे में टेका माथा


गोहाना, 4 नवंबर : गुरुनानक जयंती की पूर्वसंध्या पर बरोदा रोड़ स्थित बाल भारती विद्यापीठ के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मुगलपुरा स्थित श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारे में शीश नवाया । यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य सोनू गौड़ ने बताया कि छात्रों के सांस्कृतिक विकास के लिए समय समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता ही है ।
इससे पहले विद्यालय में चित्रों के माध्यम से गुरुनानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया । इससे बच्चों में महापुरुषों के प्रति श्रद्धाभावना जागृत होती है एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है । सभी बच्चे गुरुद्वारे का भ्रमण कर अत्यंत प्रसन्न थे । बच्चों ने पंक्तिबद्ध होकर गुरु घर की मर्यादा का पालन कर सिर ढंक कर तथा अनुशासनपूर्वक माथा टेका तथा कड़ाह प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हरि प्रकाश गौड़ भी उपस्थित रहे ।


