Breaking NewsGohanaPoliticsबीजेपी
शहीद कुशाल सिंह दहिया के बलिदानी दिवस समारोह का आयोजन समिति ने बीजेपी जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक को दिया निमंत्रण

गोहाना, 4 नवंबर : अमर बलिदानी कुशाल सिंह दहिया के 350 वें बलिदान दिवस पर राई में 14 नवंबर को एक विशाल जनसभा होगी। इस जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी संबोधित करेंगे। मंगलवार को आयोजन समिति के सदस्य पुनीत बढ़खालसा एवं रोहित कुमार ने भाजपा जिला गोहाना के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक को जिला कार्यालय पर प्रस्तावित रैली का निमंत्रण दिया। बिजेंद्र मलिक ने निमंत्रण को स्वीकारते हुए आयोजन समिति के सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि जिला गोहाना से हजारों की संख्या में रैली में पहुंचकर अमर शहीद कुशाल सिंह दहिया को श्रद्धांजलि देने का काम करेंगे।
इस मौके पर जिला भाजपा गोहाना के महामंत्री महेंद्र चिड़ाना, जिला गोहाना मीडिया प्रभारी डॉ.राममेहर राठी, राजू पटवा, सोनिया सैन, प्रसन्नी मलिक, सुनीता, सुमित आदि उपस्थित रहे।


