नगर परिषद चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने गोहाना में सेन चौक सौंदर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण


गोहाना, 4 नवंबर : आज शहर के गोहाना-रोहतक रोड स्थित सेन चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती रजनी विरमानी द्वारा विधिवत लोकार्पण किया गया। लगभग 10 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुआ यह सौंदर्यीकरण कार्य शहर के सौंदर्य, स्वच्छता और सुगमता को नई पहचान प्रदान करेगा।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती रजनी विरमानी ने कहा कि “गोहाना शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद निरंतर कार्यरत है। सेन चौक का नवीनीकरण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना को साकार करने की दिशा में एक और सशक्त कदम है। हमारा उद्देश्य है कि गोहाना न केवल स्वच्छ बने, बल्कि एक सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में पहचान बनाए।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता चांद दिलबाग बाजवान ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विकास कार्य शहर के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ सामाजिक गर्व का कारण भी बनते हैं।
मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में — रामफल, बलवान, सुरजा, हिम्मत, महेंद्र, जगमेहंदर, भीम, नरेश (रोहतक), पदम (सफीदों), सेहमन (दिल्ली), जोगिंदर (पंचकूला), डॉ. सुभाष, पार्षद विजय पंचाल, पार्षद प्रदीप लठवाल, मुख्त्यार डांगी, डॉ. रमेश कश्यप, अंजू, पूजा, ज्योति, प्रिया सहित अनेक सम्मानित नागरिक एवं नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी ने चेयरपर्सन श्रीमती रजनी विरमानी और नगर परिषद टीम के इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि यह कार्य न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि नागरिकों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान करेगा।


