सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुटाना गांव में किया जाएगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
-कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

-रन फॉर यूनिटी को भाजपा नेता प्रदीप सांगवान बतौर मुख्यातिथि हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना
गोहाना (सोनीपत), 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुटाना गांव में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों को समय पर पूरा करें और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी को सुबह 06 बजे गांव बुटाना स्थित बस क्यू सेंटर नजदीक गंगाना रोड़ से भाजपा नेता प्रदीप सांगवान बतौर मुख्यातिथि हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। एसडीएम ने गोहाना क्षेत्र के सभी नागरिकों का आह्वïान किया कि वे सभी रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर एक भारत श्रेष्ठï भारत का संदेश दें।
 
				 
					 
					 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													


