BPS महिला यूनिवर्सिटीBreaking NewsEducationGohana

7 नवंबर को बीपीएसएमवी मे होगा “आइडिया थॉन 2025 (बड़ा सोचो, जोर से प्रस्तुत करो) कार्यक्रम का आयोजन 

 

खानपुर कलां / गोहाना, 30 अक्टूबर ( अनिल जिंदल)। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा “आइडिया थॉन 2025 (बड़ा सोचो, जोर से प्रस्तुत करो) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन 7 नवंबर को किया जाएगा।

कंप्यूटर विज्ञान विभाग के टेक क्लब, तरंग सोसायटी के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा 4 थीम चयनित की गई है। जिनमें सस्टेनेबल टेक – एक स्वच्छ और टिकाऊ भविष्य के लिए नवाचार, एडटेक– प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा में क्रांति, हेल्थकेयर इनोवेशन -बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समाधान तैयार, ओपन इनोवेशन – किसी भी वास्तविक जीवन की समस्या के समाधान हेतु प्रभावशाली विचार प्रस्तुत।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

जानकारी देते हुए कंप्यूटर विज्ञान विभाग की चेयरपर्सन डॉ सोनल बेनीवाल ने बताया कि हाल में विभाग की छात्रा हिमांशी गोयल और सिमरन बाली ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में आयोजित राष्ट्रीय सत्र की “आइडिया थॉन” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर चालीस हजार का नकद पुरस्कार जीता था। डॉ बेनीवाल ने बताया कि इन्हीं छात्राओं ने प्रेरित होकर इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है।

महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारी छात्राओं ने आज राष्ट्रीय सत्र पर महिला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधत्व करते हुए जिस तरह से देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की टीम को तकनीकी सपर्धा में पछाड़ कर प्रथम स्थान हासिल किया है वह निश्चित रूप से विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरवमयी क्षण है। उन्होंने कहा कि हमारी छात्राएं बहुमुखी प्रतिभा की धनी है, और जिस तरह से बेटियां आगे आ कर पहल कर रहीं है, ये देश के विकास में बड़ी भागीदारी निभाने की दिशा में बड़ा कदम है। कुलपति ने कहा कि अब इन्ही छात्राओं द्वारा महिला विश्वविद्यालय की अन्य विभागों की छात्राओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करना इनकी नेतृत्व क्षमता और प्रबंधन क्षमता को भी दर्शाता है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button