बाल भारती विद्यापीठ में निवर्तमान प्रधानाचार्या सुमन कौशिक को दी गई भावपूर्ण विदाई एवं नई प्रधानाचार्या सोनू गौड़ ने किया पदभार ग्रहण

गोहाना, 29 अक्टूबर : आज 29 अक्टूबर 2025 को बरोदा रोड़ स्थित बाल भारती विद्यापीठ में आज निवर्तमान प्रधानाचार्या सुमन कौशिक को प्रबंध समिति तथा अध्यापकों ने भावपूर्ण विदाई दी। अध्यापकों ने निवर्तमान प्रधानाचार्या सुमन कौशिक के प्रति भावभीनी शुभकामनाएं व्यक्त की । अध्यापकों ने कहा कि सुमन कौशिक इस विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्या रहीं हैं । उन्होंने कठिन समय में विद्यालय की बागडोर संभाली एवं अपनी दृढ़तापूर्ण व्यक्तित्व से इसे न केवल स्थिरता प्रदान की बल्कि अपने व्यवहार की सच्चाई से सहयोगियों का दिल भी जीता । अब वह पारिवारिक दायित्वों की ओर अधिक समय देना चाहती हैं तो उन्होंने व्यावसायिक दायित्व से विराम लिया है । उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं । वह पहले की भांति विद्यालय परिवार का हिस्सा बनी रहेंगी एवं जब भी उन्हें आवश्यकता होगी विद्यालय परिवार उनके लिए सहज उपलब्ध रहेगा ।
सुमन कौशिक ने कहा कि वे गत 20 वर्षों से इस संस्था से जुड़ी रही हैं । अध्यापक के रूप में शुरू की गई इस यात्रा में उन्होंने सदा विद्यालय को अपना दूसरा घर माना । उन्होंने इस विद्यालय से विशेषकर प्रधानाचार्या के रूप में बहुत कुछ सीखा । यहां की मीठी यादें वे सदा अपने संग सहज कर रखेंगी । इस विदाई समारोह के बाद नवनियुक्त प्रधानाचार्या सोनू गौड़ ने पदभार ग्रहण किया । निवर्तमान प्रधानाचार्या सुमन कौशिक एवं प्रबंध निदेशक हरिप्रकाश गौड़, सदस्यों मिथिलेश गौड़ तथा रचित गौड़ ने उन्हें विधिपूर्वक तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा आसन पर बैठाया ।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई प्रधानाचार्या इस संस्था को अपनी युवा ऊर्जा से नए समय की आवश्यकतानुसार नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगी । सोनू गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की कि वह अपने कुशल एवं अनुभवी सहयोगियों के साथ से अपने इस नए दायित्व को अच्छे से निभा पाएंगी।
 
				 
					 
					 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													


